सोनपुर मंडल के अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर हो रहा नए गुड्स शेड का निर्माण,व्यापारियों को होगी सुविधा
सोनपुर मंडल।पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल में एक और नया गुड्स शेड खोला गया है।यह गुड्स शेड सोनपुर मंडल के अक्षयवट राय नगर स्टेशन पर खोला गया है।हाजीपुर के पास इस अतिरिक्त नए गुड्स शेड के प्रारंभ होने से हाजीपुर, बिदुपुर, चकसिकंदर , महनार तथा शाहपुर पटोरी आदि जगहों के व्यापारियों एवं उद्यमियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।दिनांक 26.05 2023 से यह गुड्स शेड कार्य करने लग गया है।
विदित हो कि यहां पर 06.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक लोडिंग – अनलोडिंग का कार्य होगा। यहां पर कोयला को छोड़ कर हर प्रकार के लूज और पैकेज्ड माल की सशुल्क लोडिंग एवं अनलोडिंग की सुविधा होगी। इससे आस पास के व्यापारी अब पूरी लंबाई के रैक की लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए इस गुड्स शेड का चयन कर सकते हैं।
अक्षयवट राय नगर के इस गुड्स शेड के लिए सराय के वैकल्पिक माल गोदाम के तौर पर अधिसूचना जारी की गई है जिससे व्यापारियों को टर्मिनल चार्ज के रूप में रू 20 प्रति टन की बचत होगी।
विदित हो कि बुक किए गए माल के लिए व्यापारियों से टर्मिनल शुल्क के रूप में रुपए 20 प्रति टन रेलवे द्वारा चार्ज किया जाता है । लेकिन इस रेक पॉइंट से लोडिंग करने पर इस टर्मिनल शुल्क में पूरी छूट मिलेगी जिससे व्यापारियों को लगभग ₹52000 प्रति बीसीएन (BCN) रेक की बचत होगी।
इसके लिए यहां पर एप्रोच रोड सहित कई व्यवस्थाएं की गई हैं और कई अन्य व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।
इस गुड्स शेड के बन जाने से सराय स्टेशन के गुड्स शेड पर दवाब कम होगा तथा रेल राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।