नल जल योजना को लेकर भाजपा सड़क से सदन तक करेगी संघर्ष;विजय सिन्हा
नल जल योजना।लखीसराय।भाजपा प्रधान कार्यालय में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में नल जल योजना की विफलता को लेकर जिले के धरना स्थल पर महाधरना दिया गया। इस महाधरना से सरकार सचेत नहीं हुई तो जिले में जेल भरो आंदोलन किया जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि नल जल को लेकर भाजपा सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
इसके अलावा लखीसराय में स्टैंड के नाम पे टोटो एवं ऑटो चालकों से रसीद से चार गुणा राशि वसूल किए जाने पर उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि किस आधार पर बिना टेंडर हुए स्टैंड का एक्सटेंशन किया गया। क्रमानुसार बाईपास के रहते हुए भी नगर में व्यावसायिक वाहन का प्रवेश प्रशासन अराजकता का प्रतीक बन गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की धरती है इस धरती पर मां भारती के सभी संतान निवास करते हैं, इस धरती पे कुछ विकृत मानसिकता के लोग जो सत्य सनातन संस्कृति को भूलकर आज देश के नए संसद भवन पर गर्व महसूस नहीं कर शर्म महसूस कर रहे हैं । प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, अमरजीत प्रजापति,गौतम कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य समर्थक गण मौजूद थे।