समस्तीपुर;विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल एवं विद्यालयों में लगेगी 35 वाटर एटीएम
समस्तीपुर.विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग पंचायतों के सार्वजनिक स्थल एवं विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल के लिए सांसद निधि से 35 वाटर एटीएम लगाया जाएगा। इसकी अनुशंसा उजियारपुर सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की है। यह वाटर एटीएम उत्क्रमित मध्य विद्यालय देशरी, मध्य विद्यालय साखमोहन वार्ड 11, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दियानतपुर वार्ड 16, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसवर डीह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय विभूतिपुर वार्ड 15,
राजकीय मध्य विद्यालय नरहन वार्ड 02, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनवारचक वार्ड 01, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकडारा वार्ड 13, राजकीय मध्य विद्यालय मनाराय टोल वार्ड 02, राजकीय मध्य विद्यालय शंकर चौक पेट्रोल पंप के पास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलखन्नी, प्राथमिक विद्यालय भिड़ी सिंघिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महथी टोल आलमपुर आदि जगहों पर वाटर एटीएम लगाया जाएगा। वहीं जिला योजना पदाधिकारी ने विभूतिपुर बीडीओ को पत्र भेजते हुए कहा है कि वाटर एटीएम लगाने के भूमि उपलब्ध कराने की सहमति के साथ प्रतिवेदन की मांग की है।