समस्तीपुर में 27 मई के बाद से बढ़ेगी गर्मी,अभी पारा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे,मौसम सुहाना
समस्तीपुर और बिहार के कई इलाके में मई महीने में पारा 30 डिग्री से नीचे चला आया है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है। अभी यह स्थिति अगले दो -तीन दिनों तक रह सकती है। पिछले 24 घंटे में समस्तीपुर का अधिकतम तापतान 29.7 रिकार्ड किया गया। मई महीने में होने वाले समान्य तापमान से 7.1 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान भी गिर कर 20 डिग्री पर चला आया। जो समान्य से 4.7 डिग्री कम है। तापमान में गिरावट के कारण मौसम सुहाना हो गया है।
30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद
डॉ. राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि दो दिनों तक समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई इलाके में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इस दौरान 22 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। वैसे बारिश के दौरान हवा की रफ्तार और भी बढ सकती है। 27 मई के बाद बारिश की उम्मीद कम है। मौसम साफ रहने के कारण तेज धूप निकलेगी। जिससे गर्मी बढेगी। इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच जाने की संभावना है।
26 मई को आकाशीय बिजली का जारी किया गया अलर्ट डॉ राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयस के मौसम विभाग द्वारा 26 मई के लिए आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि वैसे समस्तीपुर समेत अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हल्ले से मध्यम बारिश होगी। ऐसे में किसान मक्का की कटनी, दौनी और दाना सुखाने का कार्य में सावधानी बरतें। मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि खरीफ, मक्का की बुवाई के लिए खेत की तैयारी कर लें।