Tuesday, November 26, 2024
Patna

Patna Municipal Corporation ;भारत में CBDC का इस्तेमाल करने वाला पहला नगर निगम बना पटना, जानें क्या मिलेगा लाभ

Patna Municipal Corporation द्वारा मंगलवार को होटल मौर्या में डिजिटल करेंसी ई रुपये का शुभारंभ किया गया. महापौर, उप महापौर और नगर आयुक्त द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्मित इस डिजिटल करेंसी का उपयोग संपूर्ण पटना नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा. नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक परिसर में पूर्ण रूप में इस पेमेंट सिस्टम को अपनाया जाएगा. इसके साथ ही पटना नगर निगम के सभी अंचल और पेमेंट काउंटरों पर भी इसका उपयोग किया जाएगा. गौरतलब है कि पूरे भारत में सेन्ट्रल बैंक डिजीटल करेंसी (CBDC) इस्तेमाल करने वाला पटना पहला नगर निगम है. वहीं, इस दौरान पार्षदों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जहां उन्हें डिजिटल ई रुपये के लाभ, इस्तेमाल की जानकारियां दी गईं.

 

 

यह एक अच्छी शुरुआत है- सीता साहु

 

 

 

इस दौरान महापौर सीता साहु ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और गर्व की बात है. डिजिटल पेमेंट की राह पर पटना नगर निगम बढ़ रहा है. हम लगातार इसे आगे बढ़ाते रहेंगे, हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा आमजनों को पटना नगर निगम की तरफ से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए. वहीं, इस मौके पर  भारतीय रिजर्व बैंक के रिजनल हेड संजीव दयाल ने कहा कि यह एक बेहतर और सुरक्षित सिस्टम है, जहां पेमेंट करते ही तत्काल रूप से राशि क्रेडिट होती है. पटना नगर निगम द्वारा पहली बार इसका इस्तेमाल किया गया है यह बेहतर रूप से परिणाम देगा.

 

 

‘ऑनलाइन भुगतान अभी 30 प्रतिशत हो रहा है’

 

 

यस बैंक के कंट्री हेड अजय राजन ने बताया कि पटना नगर निगम की सफाई व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर हुई है. डिजिटल रूप से ट्रेंड होने पर आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी. एक क्लिक में आसानी से पेमेंट किया जाएगा. वहीं, इसको लेकर लेकर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि पटना नगर निगम के कार्यों को जनसुलभ बनाने और पेमेंट की प्रक्रिया को आसान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. नो कॉस्ट प्रोसेस के तहत ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पटना नगर निगम की आय बढ़ने के साथ ही आम लोगों को घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. वर्तमान समय में पटना नगर निगम में ऑनलाइन भुगतान 30 प्रतिशत हो रहा है, इसे 90 से 95 प्रतिशत करना हमारा लक्ष्य है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!