पटना समेत कई जिलों में हुई तेज आंधी-वर्षा,वज्रपात से 4 की मौत; 26 मई तक बरतें सावधानी
पटना, । बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह मौसम का मिजाज सुहाना हो गया। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी। पटना, बेगूसराय, कटिहार सहित प्रदेशभर के कई जिलों में बारिश हो रही है। भागलपुर में ओले भी गिरे हैं। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई।
बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। वहीं, दरभंगा और वैशाली में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। कई जगहों पर तेज आंधी से पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए।
26 मई तक एहतियात बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने 23-26 मई के दौरान प्रदेश में वर्षा, मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ आंधी, ओला गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
मंगलवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, कटिहार, किशनगंज और भागलपुर जिले के कुछ भागों में बारिश के साथ तेज हवा, मेघगर्जन और व्रजपात की संभावना है।
दरभंगा में तीन, वैशाली में एक की मौत
मंगलवार को बारिश के दौरान दरभंगा के बिरौल में कहुआ जगदीशपुर गांव और जाले के छपकी चौर में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन झुलस गए। मृतकों में एक किशोर, एक बालक और एक अधेड़ शामिल है।
मृतकों की पहचान अशोक सहनी के पुत्र आनंद सहनी (15 वर्ष), लड्डू राम के पुत्र नीतीश राम (13 वर्ष) और स्व. कैलू राय के पुत्र जगदीश राय (55 वर्ष) के तौर पर की गई। घटना के बाद सभी के घर में कोहराम मचा है।
वहीं, वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचायत में रविंद्र राय के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।