समस्तीपुर;युवक की गोली मारकर हत्या:घर में टीवी देख रहा था किशोर,चाचा और उसके दोस्त पर गोली मारने का लगाया आरोप
समस्तीपुर में सोमवार रात एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले को लेकर पिता ने बताया कि मेरा बेटा घर में बैठकर टीवी देख रहा था। उसके चाचा अपने दोस्त के साथ आया और गोली मारकर फरार हो गया। वहीं, भागने के दौरान एक आरोपी को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद उसे हथियार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया। मृतक किशोर की पहचान गांव के राजीव सहनी का पुत्र अनिकेत कुमार 12 वर्ष के रूप में की गई है। मामला जिले के शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र के काकड़घाट गांव का है।
उधर इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी के बाद शिवाजी नगर ओपी की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
मृतक के पिता ने बताई पूरी घटना
मृतक किशोर के पिता राजीव सहनी ने बताया कि रात करीब 9-10 के बीच में उनका पुत्र अनिकेत कुमार घर के दरवाजे पर टीवी देख रहा था। इसी दौरान उनकी खुद का भाई अरविंद सहनी और उसका मित्र प्रिंस चौधरी अचानक दरवाजा पर आया और उनके बेटे को सीने में गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।उधर गोली की आवाज पर जुटे लोगों ने भाग रहे दोनों आरोपी में से प्रिंस चौधरी को पकड़ लिया जिसे बाद में ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके पास देसी पिस्टल भी बरामद की गई है
मृतक के पिता से पूछताछ कर रही पुलिस
प्रिंस को दे रखा था 50 हजार का कर्जराजीव सहनी ने बताया कि वह गांव के ही प्रिंस चौधरी को 6 माह पूर्व ₹50 हजार का कर्ज दिया था उक्त राशि अब वह लौटाने के लिए कह रहा था तो प्रिंस आनाकानी कर रहा था ।रोज नया समय ले रहा था। रात अचानक प्रिंस उनकी अपने भाई अरविंद सहनी के साथ दरवाजे पर आ धमका और कहा कि पैसे का बहुत तगादा करते हो और उनके बेटे को नजदीक से सीने में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
ओपी अध्यक्ष ने क्या कहा
शिवाजी नगर ओपी अध्यक्ष कमल राम ने बताया कि रुपया लेनदेन के कारण हत्या की बात सामने आ रही है ।हालांकि परिवार के लोगों ने अभी आवेदन नहीं दिया है ।आरोपी प्रिंस चौधरी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।