समस्तीपुर वासियो को अब मिलेगा न्याय:सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम शुरू,शिकायत पर होगी सुनवाई
समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने समाहरणालय परिसर में रविवार को लंबित कांडों की त्वरित समीक्षा व शिकायत के निपटारे को लेकर सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रुम की शुरुआत की। इसमें तिथिवार जिले के विभिन्न थानों में लंबित कांडों की छानबीन करने वाले पुलिस पदाधिकारी के साथ ही सर्कल इंस्पेक्टर, डीएसपी व स्वयं एसपी मौजूद रहेंगे।
इसके माध्यम से लंबित कांडों में पीड़ित अपनी शिकायत पुलिस पदाधिकारी से दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 7 बजे से दिन के 11 बजे तक पुलिस पदाधिकारी रुम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान आमजन कांड से जुड़ी शिकायत को पुलिस पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं। साथ ही एसपी लंबित कांडों की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान अनुसंधानकर्ता को कांड को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए जाएंगे। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पिछले 3 माह में कांडों के अनुसंधान में विशेष प्रगति नहीं दिखे जाने के बाद सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रुम बनाने का निर्णय लिया गया।