भोला टॉकिज गुमटी के पास धीमी हुई ट्रेन से उतरने के दौरान गिर गए दलसिंहसराय बीपीआरओ, दोनों पैर कटा
समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकिज गुमटी के समीप एक ट्रेन की चपेट में आने से दलसिंहसराय प्रखंड में पदस्थापित बीपीआरओ जख्मी हो गए। हादसे में उनके दोनों पांव कट गए। घायल को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान दलसिंहसराय प्रखंड में पदस्थापित बीपीआरओ व मुजफ्फरपुर जिले के कन्हौली निवासी संजय कुमार के रुप में हुई। बताया गया है कि संजय प्रतिदिन की तरह ही शनिवार को मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास से दलसिंहसराय जाने को इंटरसिटी से समस्तीपुर आ रहे थे। इसी दौरान भोला टॉकिज के समीप ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर उतरने का प्रयास किया। इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनका दोनों पैर घुटने के पास से कट गया। बाद में स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच उनका हाल जाना।
रोज घर से करते थे आना-जाना
बताया गया है कि बीपीआरओ संजय मुजफ्फरपुर से ही आना-जाना करते थे। शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के कारण वह शहर के भोला टॉकीज चौक के पास ट्रेन के धीमी होने पर उतरने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वह संतुलन खोकर रेलवे ट्रैक के नीचे आ गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि कलेक्ट्रेट में एक प्रशासनिक बैठक थी वह अपने घर मुजफ्फरपुर से दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से समस्तीपुर आ रहे थे भोला टॉकीज चौक के पास ट्रेन की गति धीमी होने पर वह ट्रेन से उतरने लगे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक के नीचे चले गए। जिससे उनका दोनों पैर घुटना के पास से कट गया। इस दौरान हल्ला होने पर जटे लोगों ने मंडलीय रेल अस्पताल और सदर अस्पताल को सूचना दी। सूचना पर रेलवे और सदर अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया है।