बिहार:अमेजन से ऑर्डर किया ड्रोन..निकली पानी की दो बोतल:, शक होने पर पैकेट खोलने का वीडियो बनाया
बिहार के गया में ऑनलाइन कंपनी से एक युवक ने ड्रोन कैमरा ऑर्डर किया था, लेकिन उसमें पानी की बोतल निकली. मामला गया शहर के पंचायती अखाड़ा का है. यहां के रहने वाले सदात अनवर नाम के युवक ने एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आर्डर कर ड्रोन कैमरा मंगाया था. डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर पर पैकेट लेकर आया, लेकिन पैकेट को हल्का पाकर युवक को कुछ शक हुआ और उसने ऑर्डर के पैकेट को डिलीवरी ब्वॉय के सामने खोला. इस दौरान युवक ने इसका मोबाइल पर वीडियो भी बनाया. जब पैकेट खुली तो युवक हक्का-बक्का रह गया. ड्रोन कैमरा की जगह पैकेट से पानी की 2 बोतल निकली.
7899 रुपए में ड्रोन कैमरे का किया था ऑर्डर:
गया शहर के पंचायती अखाड़ा के रहने वाले सदात अनवर ने अमेजन पर ड्रोन कैमरा का आर्डर किया था. इसकी कीमत 7899 रुपए थी. बुधवार को डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर के मुताबिक ड्रोन कैमरे का पैकेट लेकर आया. खरीदार सदात अनवर को पैकेट हल्का पाकर शंका हुई तो उसने डिलीवरी ब्वॉय को कहा कि वह मोबाइल के सामने पैकेट को खोलेगा. मोबाइल से वीडियो बनाते पैकेट खोला गया तो उसमें ड्रोन कैमरा की जगह पानी की छोटी-छोटी दो बोतलें निकली.
पहले ही दे दिया था पैसा
पीड़ित युवक सदात अनवर ने बताया कि उसने ड्रोन कैमरा का ऑर्डर किया था. डिलीवरी ब्वाय पैकेट लेकर आया तो उसे शंका हुई तो उसे मोबाइल कैमरे के सामने खुलवाया गया. उसमें से ड्रोन कैमरे की जगह पानी की दो बोतलें निकली. डिलीवरी ब्वॉय ने उसे पैकेट खुलने से पहले ही 7899 रुपए की मांग की थी, तो उसने 500 के 16 नोट दे दिए थे. किंतु जब पानी की बोतल निकली तो डिलीवरी ब्वॉय ने किसी से बात की और फिर उसे पैसे लौटा दिए और फिर अपना प्रोडक्ट लेकर चला गया. टोल फ्री नंबर पर नहीं लिया जाता कोई रिस्पांस: युवक ने इस तरह के मामले के सामने आने के बाद लोगों को आगाह किया है कि सतर्क रहें