शिक्षक बहाली के लिए वीपीएससी से परीक्षा आयोजित किए जाने पर विरोध प्रदर्शन करने का लिया निर्णय
लखीसराय*।बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक की परीक्षा आयोजित करने के विरोध में मंगलवार को स्थानीय कस्तूरबा नगर स्थित जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में संगठन की बैठक अरविंद कुमार भारती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
जिसमें लखीसराय जिले के प्रखंड स्तर से राज्य स्तर तक के शिक्षा संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव संजीव कुमार कर रहे थे। बैठक में जिला सचिव संजीव कुमार के द्वारा बताया गया कि 20 मई को मुंगेर प्रमंडल में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
इसमें प्रत्येक विद्यालय से पांच पांच सदस्यों को एवं प्रखंड स्तर से राज्य स्तर तक के अधिकारियों एवं सदस्यों को उपस्थित होने का निर्णय लिया गया।
इस बीच 22 मई से 12:00 दिन से 5:00 बजे शाम तक जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर धरना देने निर्णय लिया गया।इसमें प्रत्येक विद्यालय से 3- 3 शिक्षक प्रत्येक दिन उपस्थित होंगे।
इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक और विद्यालय सचिव के द्वारा रोस्टर तैयार किया जाएगा ।
प्रखंड सचिव और जिला सचिव की देखरेख में धरना कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
सरकार के गलत नीतियों के विरोध में यह धरना कार्यक्रम आयोजित है ।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेने से इन शिक्षकों को छूट देने की मांग है क्योंकि इनकी नियुक्ति के बाद दक्षता परीक्षा, एसटेट परीक्षा ,सीटेट परीक्षा आदि अनेक परीक्षाओं के दौर से गुजरना पड़ा ।
ऐसी परिस्थिति में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं है।
बैठक को विपिन कुमार सिंह ,सहदेव सिंह , सुशांत कुमार ,कुंदन कुमार ,राजेश कुमार ,डॉ राम प्रवेश सिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश, मकेश्वर राम ,मुरारी कुमार, संजीव कुमार आदि ने भी अपने अपने अलग-अलग विचार व्यक्त किए।
बैठक में राजेश कुमार रामावतार ,मुकेश कुमार पिपरिया, सदानंद कुमार लाखोचक ,ज्ञान प्रकाश ,महेश प्रसाद यादव रामलोचन कुमार , अजय कुमार आदि की उपस्थित थे ।