Sunday, November 24, 2024
Patna

शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट मे एसबीआई को हराकर दुर्ग रेंज पुलिस ने प्रवेश किया सेमीफाइनल में

Patna.वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित फ्लडलाइट क्रिकेट कॉर्पोरेट प्रोसॉफ्ट लीग, जिसे वीर शहीद स्मृति बहुउद्देशीय सेवा समिति भिलाई के द्वारा कराया जा कर स्पॉन्सर दुर्ग पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल छत्तीसगढ़ की 16 बेहतरीन टीमों ने हिस्सा लिया है, जहां उनके बीच तीन लीग मैच और फिर सेमीफाइनल फाइनल मैच खेला जाएगा। 10 दिन चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में पहला इनाम 2 लाख एवं द्वितीय इनाम 1 लाख का वह बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, फेयरप्ले, मैन ऑफ द मैच, फेयरप्ले टीम के अलग-अलग आकर्षक इनाम रखा गया है। टूर्नामेंट दिनांक 6 तारीख से शुरू होकर दिनांक 16 तारीख तक चलेगा।

टूर्नामेंट के दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शहीद अमित नायक एवं शहीद ओबेदन तिर्की व शहीद राम कुमार पटेल के परिवारजन को किया गया सम्मानितके परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, डॉ यशा उपेंद्र स्किन, हेयर लेजर स्पेशलिस्ट दुर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव, एएसपी श्रीमती मीता पवार, सीएसपी दुर्ग श्री वैभव बैंकर, सीएसपी भिलाई नगर श्री निखिल रखेजा, सीएसपी श्री उमेश गुप्ता , डीएसपी लाइन श्री निलेश द्विवेदी, डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, रक्षित निरीक्षक श्री रमेश कुमार चंद्रा, एवम वरिष्ठ अधिकारियों एवम पत्रकारबंधु के साथ ग्राउंड में बने बॉल ऑफ ट्रिब्यूट में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर, शहीद परिवारों का सम्मान कर ₹11000 के सम्मान चेक राशि प्रदाय की गई। इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षक का केंद्र वॉल ऑफ ट्रिब्यूट है जिसमें जिला दुर्ग के शहीद हुए 31 वीर सपूतों के बारे में जानकारी देकर उनकी शहादत को श्रद्धांजलि प्रत्येक दिन दी जाती है। प्रत्येक दिन आर्केस्ट्रा के माध्यम से देशभक्ति के गीत सुनकर पूरे ग्राउंडमें देशभक्ति का माहौल रहता है दर्शकों की भावुकताभरी भीड़ देखते ही बनती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!