समस्तीपुर;बीजेपी वाले पहले श्रीराम की फोटो लगाते थे, अब धीरेंद्र शास्त्री की लगाने लगे हैं: प्रशांत किशोर
समस्तीपुर।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों पटना के नौबतपुर में हनुमान कथा सुना रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे का आज तीसरा दिन है. उन्हें पटना एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे. इसको लेकर जनसुराज यात्रा के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं की चुटकी ली है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी वाले पहले भगवान श्रीराम की फोटो लगाते थे, लेकिन अब धीरेंद्र शास्त्री की फोटो लगाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई सिद्ध पुरुष या ढोंगी बाबा, जिन्हें आना है आए.
जनसुराज यात्रा 10 जून तक स्थगित
बता दें कि प्रशांत किशोर की पद यात्रा स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दी गई है. अब वह 11 जून से समस्तीपुर के मोरवा से फिर पद यात्रा शुरू करेंगे. वहीं पीके ने कहा कि बिहार में लोग बीजेपी और लालू यादव से डरकर वोट करते हैं.
कई लोगों को बिगड़ गई थी तबीयत
नौबतपुर में कथा के दौरान उनकी सभा में आए लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्होंने दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया था. बता दें कि पहले दिन की कथा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे के अलावे बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे. आयोजकों की तरफ से बड़े इंतजाम के दावे किए गए थे लेकिन कार्यक्रम के पहले दिन ही बदइंतजामी देखने को मिली थी. दूसरे दिन भी हालात नहीं बदले. भीषण गर्मी के बावजूद भारी तादाद में लोग कथा में शामिल होने पहुंचे थे.