समस्तीपुर:एक दिन में 4 की मौत:अलग-अलग घटना में 4 युवकों की मौत के बाद मचा चीत्कार,विभूतिपुर थाना क्षेत्र की घटना
समस्तीपुर।विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी नरहन फफौत पुल के समीप बीते शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे दो युवक भुसवर वार्ड एक निवासी अजय कुमार के पुत्र मृतक अनुज कुमार उर्फ भोलू और विभूतिपुर पूरब वार्ड 8 निवासी लालो शर्मा के पुत्र मृतक पंकज कुमार का अंतिम संस्कार घटना स्थल के महज कुछ ही दूरी पर फफौत पुल घाट के समीप ही किया गया।
इसमें मृतक अनुज कुमार उर्फ भोलू का मुखाग्नि उसके 68 वर्षीय चचेरे दादा रामगुण सिंह और मृतक पंकज कुमार का मुखाग्नि अपने 70 वर्षीय दादा लक्ष्मण शर्मा ने दी। वहीं बेलसंडी तारा सिवान चौक के समीप सड़क दुर्घटना में मौत आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड 9 पहाड़पुर निवासी स्वर्गीय सिंघेश्वर शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र मृतक दिलीप कुमार और गणेश शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र मृतक छोटू कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी के ही सिंघिया बालू घाट पर किया गया।
मृतक दिलीप कुमार शर्मा का मुखाग्नि छोटा भाई अमित शर्मा और मृतक छोटू कुमार शर्मा का मुखाग्नि छोटा भाई राजा कुमार शर्मा ने दी। इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। विदित हो कि रोसड़ा समस्तीपुर के पथ पर सिवान चौक और शंकर चौक के बीच पसीखाना के समीप बीते शुक्रवार को रात्रि शंकर चौक स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल लेने जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में दिलीप कुमार शर्मा और गणेश कुमार शर्मा का मौत हो गया था।
दिलीप के पिता सिंघेश्वर शर्मा की मृत्यु 8 माह पूर्व हार्ट अटैक से हो गई थी। परिवार की जिम्मेदारी दिलीप कुमार शर्मा के ही ऊपर था। तमिलनाडु के तिरपुर में दिलीप और कमतुर में छोटू रहता था। दिलीप की बहन खुशबू की शादी बीते 3 मई को हुई है। बहन की शादी के लिए दिलीप चचेरे भाई छोटू को साथ में लेकर आया था।