दलसिंहसराय में 17 दिनाें में दूसरी वारदात,पहले 3.86 व अब 10 लाख लूटे,बदमाशों के स्केच जारी
दलसिंहसराय शहर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनाैती देते हुए बदमाश एक के बाद एक लूट की वारदात काे अंजाम दे रहे हैं। 25 अप्रैल को दलसिंहसराय के बाजार समिति रोड में स्थित ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 3 लाख 86 हजार रुपए लूट कांड के उद्भेदन को लेकर अभी पुलिस दर दर भटक ही रही थी कि एक बार फिर बदमाशों ने 10 लाख की लूट की दूसरी घटना को अंजाम देकर एक बार फिर चुनौती पेस कर दिया है। हालांकि इस बार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील कुमार के स्थान पर प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी है ।
देखना है कि क्या इस बार पुलिस इस घटना का खुलासा कर पाती है या नहीं। माइक्रो फाइनेंस बैंक की बात करें तो शहर में कई की संख्या में अपनी-अपनी शाखा खोल रखा है जहां हर दिन करोड़ों का कैस लेन देन किया जाता है । केवल भगवानपुर चक शेखू में विभिन्न निजी आवासों में एक दर्जन से अधिक माइक्रो फाइनेंस बैंक की शाखा चल रही है। यहां सुरक्षा को लेकर सिर्फ एक सीसीटीवी लगा दी जाती है। एक छोटा से लॉकर जिसे कोई भी बड़ी आसानी से लेकर कही भी आ जा सकता है। रोज यहां लाखों का लेन देन होता लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं।
आशंका : एक ही गिराेह दे रहा अंजाम
लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह है जो जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर दे रहे लूट की घटना को अंजाम दे रहा है । सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में दो लूट की घटना तथा जिले अन्य थाना क्षेत्रों में तीन लाख रुपए से लेकर दस लाख रुपए तक की लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी एक ही गिरोह के बदमाश है। जो घटना को में हमेशा एक सफेद रंग की अपाचे बाइक और एक लाल रंग की एच एफ डीलक्स बाइक के साथ तीन चार बदमाश घटना को अंजाम देते है।
दलसिंहसराय थाना अन्तर्गत भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी के साथ लूट करने वाले लुटेरे का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने किया जारी। कृपया लुटेरे की पहचान करने में पुलिस की मदद करें। जानकारी होने पर पुलिस से सम्पर्क करे।