दलसिंहसराय:विद्यापतिनगर मे लूट कांड का SP ने किया उद्भेदन,लूट की बाईक के साथ 4 गिरफ्तार
दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापति नगर थाना इलाके में बीते 3 मई को हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है इस मामले को लेकर समस्तीपुर पुलिस कार्यालय में (SP) पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कहा कि 3 मई की रात्रि शाहिद 10 नंबर रेलवे ढाला के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
इस मामले को खुलकर खुलासा के लिए दलसिंहसराय डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था जिसके बाद कुल मानवीय और तकनीकी सूचना संग्रह के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अपराधी के पास से लूटी गई मोबाइल मोटरसाइकिल घटना में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल अपराधियों के द्वारा घटना में प्रयोग किए 3 मोबाइल को भी बरामद किया गया है।
कांड में लूटा गया मोबाईल,लूटी गयी स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल,अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त मे नीरज कुमार, बॉबी कुमार खनुआ, थाना-विद्यापतिनगर,पिंटू कुमार पे0- हरिश्चंद्रसैनी- खनुआ, थाना- विद्यापतिनगर,गोलू कुमार पे0 – धनेश्वर पासवान सा0 पत्थरघाट मोहनपुर थाना- मोहनपुर ओ0पी0 के निवासी है।
छापेमारी दल में पु०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा,पु0अ0नि0 प्रसंजय कुमार, थानाध्यक्ष विद्यापतिनगर थाना, पु०अ०नि० अनिल कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर थाना,पु०अ०नि० नंद किशोर यादव, ओ०पी० अध्यक्ष मोहनपुर ओ०पी०, पु०अ०नि० रंजीत कुमार, मोहनपुर ओ०पी०,अरविंद कुमार, डी०आई०यू० शाखा, संतोष कुमार, डी०आई०यू० शाखा के शामिल थे ।