Sunday, November 24, 2024
LakhisaraiPatna

लायंस क्लब के तत्वावधान में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर,148 मरीजों का हुआ इलाज

लखीसराय।लायंस क्लब के तत्वावधान में रविवार को चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में गरीब रोगियों का नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान मौजूद चिकित्सकों के द्वारा कुल 148 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया।विदित हो कि लायंस क्लब के तत्वावधान में प्रत्येक रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।

इस बीच लायंस क्लब के तत्वावधान में लायंस फाउंडेशन हॉल में प्रत्येक रविवार की भांति आंखों की विशेष जांच सहित अन्य बीमारियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।
लायंस क्लब के सचिव संजीव कुमार स्नेही के अनुसार
इस रविवार को भी मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।उन्होंने कहा कि इसमें कुल 148 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिन्हा के द्वारा किया गया।जिसमें से 96 उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी।विदित हो कि हेल्थ चेकअप के उपरांत सभी जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराए गए।
मौके पर 52 लोगों के आंखों की जांच कोलकाता से आये हुए डॉक्टर के द्वारा की गयी।

 

गौरतलब हो कि लायंस क्लब के सहयोग से केवल तीन सौ रुपये में आंख के रोगियों को आंखों की जांच कर चश्मा भी उपलब्ध कराया जाता है।नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान लायंस क्लब के सचिव संजीव कुमार स्नेही, गौतम गिरियगे एवं रंजन स्नेही सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!