दलसिंहसराय की खबर;सात दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच के ट्राइबेकर में नेपाल की टीम जीती
दलसिंहसराय की खबर;आरबी कॉलेज के मैदान में चल रहे सात दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गढीमाई यूथ अकैडमी नेपाल एंव विमेंस सोकर कोचिंग सेंटर दलसिंहसराय के बीच खेली गई.मैच के खिलाड़ियों से जिला फुटबॉल संघ के सचिव अवधेश कुमार ने परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.
पूरे खेल के दौरान दोनों ही टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बराबरी पर रही.निर्णायको ने 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया.अतिरिक्त समय में भी दोनो टीम बराबरी पर रही.ट्राइबेकर में 5 -4 से गढीमाई यूथ एकेडमी नेपाल की टीम जीत हासिल की.
मुख्य रेफरी की भूमिका में अनुराग तो लाइन मैन मनीष कुमार,रविशंकर सिंह ने निभाया.उद्घोषणा लालू ने किया.आये अतिथियों द्वारा जीते टीम को कप देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर विमेंस सोकर कोचिंग सेंटर के सचिव विनोद राय,अध्यक्ष राधेश्याम राय कैलाश राय,रामबरन राय ,योगेंद्र प्रसाद,रामबालक राय,रामप्रीत राय,रामु भगत,अरविंद कुमार, मुकेश कुमार,राघव कुमार,पार्षद सुशील सुरेखा,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी,नीरज ठाकुर,पूर्व मुखिया नीलम देवी सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.
फ़ोटो:कप देकर सम्मानित करते हुए विजेता टीम को।