दलसिंहसराय की खबर;आरबी कॉलेज में विभागीय व्याख्यान श्रृंखला-12 का आयोजन,जलवायु परिवर्तन पर हुई चर्चा
दलसिंहसराय। रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण एवं वरीय प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार की अध्यक्षता में इतिहास विभाग सह आई. क्यू. ए. सी. के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय व्याख्यान श्रृंखला-12 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इतिहास विभाग के प्राध्यापक अनूप कुमार ने ‘ मगध साम्राज्य’ विषय पर केन्द्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इसके तहत उन्होंने मगध साम्राज्य के इतिहास, उसके उत्कर्ष, उत्कर्ष के कारण, उसकी साम्राज्यवादी नीति एवं उसके पतन को प्रस्तुत किया। दूसरे वक्ता डॉ. राजकिशोर ने ‘ ऐतिहासिक अध्ययन: एक परिचय’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। व्याख्यान के तहत उन्होंने इतिहास, इतिहास लेखन की पद्धति, इतिहास लेखन की विविध धारणाएं एवं इतिहास को नये तरीके से लिखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
। तीसरे वक्ता अभय कुमार सिंह ने ‘ जलवायु परिवर्तन’ विषय पर केन्द्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके तहत उन्होंने जलवायु, जलवायु परिवर्तन के कारण, इसके फायदे आदि को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. विमल ने कहा कि आज का व्याख्यान इतिहास की समझ विकसित करने में पूर्णतः सफल रहा है। इतिहास भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने में हमारी सहायता करता है। इतिहास से सकारात्मक सीख प्राप्त करते हुए हमें अपने उन्नत भविष्य का निर्माण करना करना चाहिए।
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर विद्यार्थी, संजय कुमार सुमन, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. महताब आलम खां, अकील अहमद, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, शिवानी प्रकाश, डॉ. पुतुल कुमारी, रोमा सेराज, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी, डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद, डॉ. प्रकाश कुमार अग्रवाल, डॉ. दिनेश कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।