Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

Dalsinghsarai;अग्निपीड़ित 4 परिवार के सदस्यों के बीच बाँटा गया चेक

Dalsinghsarai;दलसिंहसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार को सीओ राजीव रंजन और राजस्व अधिकारी मो जमशेद ने कमराव पंचायत, और रामपुरजलाल पुर गांव के 4 अग्नि पीड़ित परिवारों को आपदा राहत के तहत चेक के माध्यम से 11हजार की दर से 44 हजार का वितरण किया।

 

 

जिसमे बोतल दास, अर्जुनराय, मीरा देवी, श्मशाद बेगम को सरकारी लाभ मिला। मौके पर राजस्व कर्मचारी शिवकान्त झा, अशोक कुमार की उपस्थिति में लाभार्थियों को चेक के माध्यम से राशि उपलब्ध कराया। बताया जाता है की अप्रैल को रामपुर जलालपुर और कमराव गांव मे महादलित परिवार के घरों में अचानक आग लगने से 4 परिवार के घर जलकर खाक हो गया। सीओ ने राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के बाद सभी पीड़ित परिवार के सदस्यों को राशि उपलब्ध कराया।

 

 

राशि वितरण के दौरान सीओ ने गरीब परिवार के सदस्यों को कहा कि जो राशि आपदा राहत के तहत मुहैया कराया जा रहा है उसे सही रूप में खर्च करें। सीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए गरीब परिवार के सदस्य अपने घर में सुबह आठ बजे एवं शाम छह बजे से पूर्व खाना बनाना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें ताकि अग्निकांड से बचाव हो। महिलाएं खाना बनाने के दौरान सूती वस्त्र पहन कर ही खाना बनाने का प्रयोग करें एवं खाना बनाने के दौरान एक बाल्टी पानी निश्चित रूप से रसोई घर में रखें। बताया कि 4 अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों को चेक के माध्यम से राशि दी गई है।

 

वितरण के उपरांत अशोक कुमार नें कहा की सीओ की तत्परता से अग्नि पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को राशि उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर सभी अंचल कर्मी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!