Wednesday, October 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में सेवानिवृत रेलवे कर्मियों का जारी हुआ ईपीपीओ:रेलवे मंडल के 11 रेलवे कर्मी हुए सामूहिक रूप से सेवानिवृत

समस्तीपुर रेलवे मंडल के विभिन्न विभागों के 11 रेलवे कर्मी एक साथ सेवानिवृत हो गए। सोमवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान सेवानिवृत रेलवे कर्मियों के लिए मंथन सभागार में डीआरएम आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रेलवे बोंर्ड के निर्देशानुसार पेपर लेस कार्य को बढावा देने के लिए एचआरएमएस मॉड्यूल के माध्यम से सेवानिवृत कर्मियों के पेंशन के लिए ई-पीपीओ जारी किया गया। जिसकी प्रति भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई। ई-पीपीओ जारी होने से अब सेवानिवृत रेलकर्मियों को पेंशन का भुगतान सेवानिवृति के अगले माह से ही प्रारम्भ हो जायेगा। साथ ही, सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके सेवा पुस्तिका की छाया प्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि भविष्य में सेवा संबंधी विवादों के निपटारे में पारदर्शिता बनी रहे।

 

सेवानिवृत रेल कर्मी को ईपीपीओ सौंपते डीआरएम
मौके पर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि समापक भुगतान की राशि सीधे सेवानिवृति कर्मियों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। रेलवे कर्मियों के बैंक खाते में 3.22 करोड़ भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त सेवानिवृति हो रहे सभी 11 रेलकर्मियों के लंबी रेल सेवा से जुड़े उनके अनुभवों को भी रेल मंत्रालय द्वारा संचालित ’अनुभव पोर्टल’ पर अपलोड किया गया है। मौके पर डीआरएम के अलावा सीनियर डीपीओ राजीव रंजन, एडीआरएम मनीष कुमार, के साथ विभिन्न शाखाओं के प्रभारी समेत रेलवे यूनियन के प्रतिनिधि ने भाग लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!