भारत गौरव ट्रेन से कीजिए शिर्डी और ज्योतिर्लिंग यात्रा,21 मई काे पाटलिपुत्र से खुलेगी:जानिए कितना है किराया
भारत गौरव ट्रेन ।आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन से शिर्डी और ज्योतिर्लिंग यात्रा कराएगी। इस यात्रा की शुरुआत 20 मई को कोलकाता से हो रही है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन पर 21 मई की सुबह पहुंचेगी। पटना के यात्री यहां सवार हाेंगे। शुक्रवार को आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल पूर्वी जोन से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है।
राजेश कुमार के अनुसार, इस योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करीब 33 प्रतिशत रियायत दी जा रही है। 11 रात 12 दिन की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास का किराया प्रति व्यक्ति 20060 रुपए, एसी थ्री का 31800 रुपए और एसी टू का 41600 रुपए है। 31 मई को ट्रेन लौटेगी। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में ठहरने की व्यवस्था है। शाकाहारी भोजन और सुबह-शाम चाय दी जाएगी।