दलसिंहसराय;कोनैला उपकारा में प्रतिनियुक्त शिक्षक बीस ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के कोनैला उपकारा में प्रतिनियुक्त शिक्षक को बुधवार की सुबह शक होने पर जाँच के दौरान 20 ग्राम गांजा के साथ जेल प्रशासन ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया है.इस सम्बंध में उपकारा अधीक्षक आनंद कुमार द्वारा दलसिंहसराय थाना को लिखित शिकायत दर्ज कराया है.जानकारी के अनुसार उपकारा में प्रतिनयुक्त शिक्षक किशोर कुमार रजक पिछले तीन-चार महीनों से रोजाना उपकारा में अनपढ़ बंदियों को पढा रहे थे.हालांकि जेल प्रशासन द्वारा रोजाना सभी को जाँच के बाद ही अंदर जाने दिया जाता था.
लिखित शिकायत में बताया गया कि आज भी गेट वाडर शम्भू सिंह यादव,प्रभारी रषित उच्य कक्षपाल दिनेश प्रसाद सिंह द्वारा सुबह 9 बजे के करीब सभी कर्मियों को जाँच के उपरांत ही अंदर जाने दिया जा रहा था.शिक्षक किशोर कुमार रजक की जांच की जा रही थी.शक होने पर उसकी पेंट में लगी बेल्ट की जाँच की गई.जाँच के क्रम में बेल्ट के अंदर से 20 ग्राम गांजा बरामद किया गया.जिसके बाद जेल प्रशासन से शिक्षक को पकड़ लिया और स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी.
वही प्रतिनियुक्त शिक्षक ने बताया कि उसे लोभ देकर फँसाया गया है.वह निर्दोष है.दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने उपकारा प्रशासन की ओर से लिखित शिकायत मिली है.शिक्षक को गिरफ्तार कर लाया गया है.जिसे कागजी कारवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा.