शुरू हो गई कैदियों की रिहाई,आनंद मोहन से पहले बक्सर जेल से छोड़े गये ये 3 कैदी
बिहार सरकार की ओर से जेल में बंद 27 कैदियों की रिहाई अब शुरू हो गयी है. बिहार के अलग-अलग जेलों में बंद ये कैदी एक एक कर अब जेल से बाहर आने लगे हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों के छोड़ने का आदेश जारी हो गया है. आनंद मोहन भी आज पेरौल खत्म होने के बाद जेल में सरेंडर कर चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि कल तक वो कानून के तहत रिहा हो जायेंगे.
बक्सर सेंट्रल जेल से चार कैदियों को छोड़ा जाना है
27 कैदियों में बक्सर सेंट्रल जेल से चार कैदियों को छोड़ा जाना है. इसमें से तीन कैदियों को जेल से रिहा कर दिया गया. वहीं एक अन्य कैदी की रिहाई भी आज हो होगी. जुर्माना नहीं देने की वजह से उसकी रिहाई नहीं हो सकी है. पांच कैदियों का नाम था, लेकिन एक कैदी की पिछले साल ही मौत हो चुकी है. ऐसे में बुधवार की शाम तक बक्सर जेल से जिन चार कैदियों को रिहा करना था, उसे रिहा कर दिया जायेगा.
14 वर्षों से ज्यादा काट चुके हैं जेल
केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि जेल महानिरीक्षक ने लिस्ट जारी की है. लिस्ट में बक्सर केंद्रीय कारा में बंद नालंदा के राजबल्लभ यादव और रामाधार राम, छपरा निवासी जितेंद्र सिंह के अलावा आरा के रहनेवाले किशुन देव राय को जारी आदेश के अनुसार 14 वर्षों से ज्यादा सजा काटने के बाद छोड़ा गया है. एक कैदी रामाधार राम को अर्थदंड जमा करने के बाद ही छोड़ा जाएगा. संभावना है कि आरा में आज बुधवार को अर्थ दंड आज जमा किया जाएगा. इसके बाद उन्हें भी छोड़ दिया जाएगा.