दलसिंहसराय:पार्क सौंदर्यीकरण के नाम पर राजस्व की क्षति,पेड़ पौधों को पहुँचाया जा रहा नुकसान।
दलसिंहसराय।शहर में पार्क सौन्दर्यीकरण के नाम पर इन दिनों सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है.पार्क सौन्दर्यीकरण को लेकर शहर के ब्लॉक परिसर स्थित बीडीओ आवास के सामने पहले से बने पार्क को ही तोड़ कर नए पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है.जिसमे सीमेंट से लेकर बालू,छड़ भी लो क्वालिटी की दी जा रही.इसे लेकर जदयू के जिला महासचिव रंजीत कुमार मेहता ने एसडीओ को पत्र लिखकर बताया कि बीडीओ आवास के आगे बच्चों, बुजुर्गों एंव प्रखण्ड के पदाधिकारियों के लिए पूर्व में ही पूर्व विधायक राम लखन महतो के द्वारा हरा भरा पार्क का निर्माण करवाया गया था.जिसमे दर्जनों पेड़ पौधे लगाए गए.परन्तु पार्क सौन्दर्यीकरण के नाम पर पार्क में मिट्टी भराई गई.जो मिट्टी पार्क से काट कर स्थानीय बीडीओ आवास परिसर में भरा गया.जिससे पार्क में लगे दर्जनों बड़े पेड़ के जड़ खोखली हो गई.जिसके बाद पुनः उस पार्क को प्रखंड प्रमुख के योजना से पार्क सौन्दर्यीकरण का कार्य आरम्भ किया गया.जिसमे मानक के अनुसार कार्य नही हो रहा.सीमेंट से लेकर बालू,छड़ भी लो क्वालिटी की दी जा रही है.जिस कारण सरकार की राजस्व की भारी क्षति हो रही है.साथ ही कई पिलर पेड़ पौधे के जड़ो में सटा कर दी गई है,जिस कारण वह कभी भी गिर सकती है.श्री मेहता ने एसडीओ से इस योजना की जांच करने की मांग की है.