Saturday, October 5, 2024
Patna

Railways:दानापुर-दिल्ली के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां जानिए टाइम टेबल

Railways:ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से अब तक 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा रेलवे की तरफ से की जा चुकी है. इसी क्रम में दानापुर से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. दानापुर से दिल्ली के आनंद विहार जंक्शन के लिए 23 अप्रैल से 25 जून के बीच चलाई जा रही है. वहीं, आनंद विहार से दानापुर के लिए 24 अप्रैल से लेकर 26 जून के बीच चलाई जाएगी.

गाड़ी संख्या 03257 दानापुर से आनंद विहार को जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 23 अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी. वहीं, आनंद विहार से दानापुर के लिए गाड़ी संख्या 03258 बनकर यही ट्रेन आनंद विहार से 24 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से रविवार को 07.30 बजे खुलकर 08.10 बजे आरा, 09.05 बजे बक्सर, 10.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.45 बजे प्रयागराज एवं 16.30 बजे कानपुर रूकते हुए देर रात्रि को 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

24 अप्रैल से हो रही है आनंद विहार से शुरुआत
आनंद विहार से दानापुर के लिए गाड़ी संख्या 03258 बनकर यही ट्रेन आनंद विहार से 24 अप्रैल से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आनंद विहार से सोमवार को 05.00 बजे खुलकर 12.20 बजे कानपुर, 13.35 बजे प्रयागराज, 17.10 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 18.30 बजे बक्सर, 19.30 बजे आरा रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. आपको बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 11 और साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!