Monday, October 7, 2024
EducationSamastipur

आरबी कॉलेज में स्नातक के छात्रों ने तृतीय खण्ड के छात्रों के लिए विदाई समारोह का किया आयोजन

दलसिंहसराय। रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में जन्तु विज्ञान विभाग के स्नातक द्वितीय खण्ड के छात्रों ने तृतीय खण्ड के छात्रों हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया। दीप प्रज्ज्वलन करते हुए केक काटकर प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।

विद्या के प्रतीक कलम देकर छात्रों को सम्मानित किया गया।जन्तु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि तृतीय वर्ष के छात्रों का प्रदर्शन अव्वल रहा है। आशा है कि वे सभी छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। दूसरे प्राध्यापक डॉ. धीरज कुमार ने कहा कि हमारे छात्र मेहनती एवं अनुशासन प्रिय हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। तीसरे प्राध्यापक डॉ. श्रुति कुमारी ने कहा कि जन्तु विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें रोजगार की अनंत संभावनाएं हैं। मुझे आशा है कि हमारे छात्र स्नातक पास कर अपनी आशाओं को पूर्ण करेंगे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने तैतरीय उपनिषद के उदाहरण के माध्यम से कहा कि हमारी पौराणिक परंपरा में शिक्षा पूर्ण होने के बाद समापवर्तन संस्कार किया जाता था,जो आज विधाई समारोह का रूप ले चुका है। इस संस्कार के समय गुरु अपने शिष्यों को स्वाध्याय, प्राप्त शिक्षा को जीवन में उतारने, गृहस्थाश्रम में प्रवेश करने,सत्य बोलने, संसार के हित में कार्य करने आदि जैसी शिक्षा देकर विदा करते थे।

हमारे ये छात्र स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूर्णतः सक्षम हो जाएंगे।ये अपने जीवन के चरण लक्ष्य को प्राप्त कर अपना, अपने समाज एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें,हमरी शुभकामना एवं आशीर्वाद उनके साथ है। छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर, श्री अभय कुमार सिंह, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, शिवानी प्रकाश, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. पशरुल इस्लाम, डॉ. मिथिलेश कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!