Wednesday, December 25, 2024
Indian RailwaysSamastipur

दरभंगा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी;आज से दरभंगा-अजमेर के स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु

दरभंगा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों का सफर आसान होने जा रहा है। बताते चलें कि दरभंगा से अजमेर के बीच आज फिर से ट्रेन परिचालन बहाल होने जा रही हैं। रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दरभंगा से अजमेर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं।

दरभंगा से अजमेर के बीच चलने वाली 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 20 जुलाई 2022 से ही चलाया जा रहा था। लेकिन ठंड के मौसम में कोहरे-कुहासे की वजह से ट्रेन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। लेकिन यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे की ओर से इसे फिर से शुरू करने का पत्र जारी कर दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!