दलसिंहसराय;32 नंबर रेलवे गुमटी के पास अप लाइन पर टूट कर गिरा ओवरहेड तार,3 घंटा परिचालन बाधित,गंगा सागर,मौर्या एक्सप्रेस हुई लेट
दलसिंहसराय,बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के दलसिंहसराय स्टेशन के 32 नंबर गुमटी के पास मंगलवार की अहले सुबह अप लाइन पर रेलखंड का ओवरहेड तार टूटने से बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर 3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.वही सुबह सुबह स्कूल से लेकर ऑफिस जानो वालो को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. तार टूटने से हटिया से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस ,धूलियांन ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी रही।
.घटना के संबंध में बताया गया है कि अहले सुबह करीब 3:00 बजे 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास ओवरहेड तार अचानक किसी कारण से टूट कर अप लाइन पर गिर गया.जिस कारण इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.जिसके बाद आप लाइन की ट्रेन दलसिंहसराय बरौनी स्टेशन के बीच जहां तहां रुक गई.गुमटी मैन की सूचना पर स्टेशन प्रबंधन द्वारा मामले की जानकारी सोनपुर मंडल कार्यालय को दी गई.जिसके बाद समस्तीपुर से पहुंचे टी आर डी के कर्मियों ने मशक्कत के बाद बिजली वायर को पुनः जोड़ने में सफलता पाई.तब जाकर बिजली सेवा बहाल हुई.फिर सबसे पहले गंगा सागर को पास करवाया गया जो लगभग 2 घण्टा 30 मिनट दलसिंहसराय आउटर सिंगनल पर खड़ी थी.जबकि मौर्य एक्सप्रेस साठा जगत ,धुलियान एक्सप्रेस बछवारा आदि स्टेशनों पर रुकी रही.
घटना के संबंध मे गेटमैन मिलन पासवान ने बताया मिथिला एक्सप्रेस के गुजरने के बाद करीब 3 बजे एकाएक तेज आवाज़ आई और गुमती के अंदर की लाइट कट गई.बाहर आकर देखा तो ओवर हेड तार टूट कर अप लाइन पर गिरा था.जिसकी जानकारी तुरंत स्टेशन के साथ साथ कंट्रोल को दिया गया की ओवरहेड बिजली की तार टूटी हुई है.जिसके बाद मामले की जानकारी उन्होंने सोनपुर रेल मंडल कंट्रोल को दी.
तब समस्तीपुर की टी आर डी की टीम सूचना के बाद नजदीक के स्टेशन समस्तीपुर मंडल के बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए बिजली वायर को ठीक किया तब जाकर परिचालन शुरू हुआ.वही आरपीफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार नें बताया की तार टूट कर गिरने की सुचना मिली थीं.त्वरित कार्यवाही करतें हुए गुमती बंदकर वहाँ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.वही डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि क्योंकि घटनास्थल हमारे नजदीक था.और सोनपुर मंडल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी दी गई इसे लेकर मौके पर मंडल के कर्मियों को भेजा गया.परिचालन सामान्य हो गया है.
गुमटी बन्द रहने से परेशान होते रहे शहरवासी ।
शहर की मुख्य 32 नम्बर रेलवे गुमटी जो शहर को दो भागों में विभाजित करती है.सुबह सुबह बन्द रहने से स्कूल जाने वाले छात्रछात्राओं, शिक्षक,अपने काम से बाहर जाने वालों लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.हालांकि 31 व 33 नंबर गुमटी खुला रहने के कारण लोग उधर ही रुख करते दिखे तो जिन्हें जल्दी थी.पैदल ही जान जोखिम में डाल गुमटी पार करते दिखे.3 घण्टे बाद गुमटी खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.इस दौरान शहर में गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिला.