Monday, November 18, 2024
Patna

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को मिला प्रथम स्थान,छात्रों को किया गया सम्मानित

जिला स्तरीय प्रतियोगिता।गोपालगंज.बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय थावे महोत्सव (Thawe Mahotsav) का रंगारंग आगाज हुआ. पहले दिन बॉलीवुड की सिंगर प्रियंका सिंह ने देवी गीत (Devi Geet) से दर्शकों के बीच समां बांध दिया. वहीं, महोत्सव के दूसरे दिन 16 अप्रैल को बॉलीवुड के मशहुर सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।

वही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या  मध्य विद्यालय, कुचायकोट,गोपालगंज कुचायकोट प्रखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ,अधिकारियों द्वारा जीते प्रतिभागी बच्चो
को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।

बताते चले की इसके पहले महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया. शनिवार की शाम खान व भूतत्व विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ रामानंद यादव, मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, प्रभारी व स्वास्थ्य सचिव के सेंथिल, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.उसके बाद विपिन मिश्रा की शंखनाद के साथ दो महोत्सव की शुरूआत हो गयी. बॉलीबुड मुंबई से आये निशाद अहमद की भजन, गजल, गायकी ने महोत्सव में रंग जमा दिया. उसके बाद माधव राठौर एंड ग्रुप के द्वारा बिहार लोक नृत्य तत्पश्चात बालिका समूह नृत्य ग्रुप उसके बाद ,अमरजीत जयकर, रविंद्र जानी, प्रमुख भोजपुरी पार्श्व गायिका प्रियंका सिंह ने महोत्सव को अद्भूत रूप से उंचाई दिया.

सुरलहरियों ने ऐसा समां बांधा की मां सिंहासनी के दरबार का कोना-कोना झंकृत हो उठा.प्रियंका सिंह ने ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरा परिसर झूम उठा. पूरा परिसर श्रोताओं और श्रद्धालुओं से भरा था. इस मौके पर सारण आयुक्त सरवन एम, डीआइजी विकास कुमार, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी स्वर्ण प्रभात, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, डीडीसी अभिषेक रंजन आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!