Saturday, November 16, 2024
EducationPatna

यूजीसी नेट की परीक्षा में उदय शंकर व मो.इफ्तेखार हुए क्वालिफाइड,लोगों ने दिया बधाई

यूजीसी नेट की परीक्षा 2022;नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के डीह रजौली निवासी मो.इफ्तेखार पिता स्व.मो. सगीर अहमद अंसारी, माता शहजादी बेगम, पत्नी इशरत बानो ने भारत में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की “राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा” यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में उर्दू विषय से सहायक प्रोफेसर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर समाज और गांव का नाम रौशन किया है।

मो. इफ्तेखार सहायक प्रोफेसर बनकर महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समाज की उन्नति और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।

बादल पूरा खगौल पटना निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र
वही उदय शंकर ने सोशियोलॉजी से कुल 184 परसेंटाइल अर्जित कर सफल हुए है।वह प्रोफेसर बनकर महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समाज की उन्नति और देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।

इससे पहले यूजीसी नेट की परीक्षा में बनमनखी पूर्णिया निवासी पिता रामानन्द झा व माता सुनीता देवी के पुत्र निरंजन कुमार झा ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल किया है.जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित किये गए.निरंजन झा संस्कृत विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर पहले पत्र में 60 परसेंटाइल एवं द्वितीय पत्र में 166 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए टोटल 226 परसेंटाइल अर्जित किया.

वही समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय,शहरी क्षेत्र के दो छात्रों ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल किया है.शहर के चकनवादा निवासी पिता पंकज कुमार,माता पिंकी देवी की पुत्री पंगखुरी कुमारी व प्रशांत कुमार ने क्वालिफाइड किया है.
दोनों जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित किये गए.प्रशांत कुमार इतिहास विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर पहले पत्र में 93.44 परसेंटाइल एवं द्वितीय पत्र में 98.17 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए टोटल 98.1622128 परसेंटाइल अर्जित किया.

वही पंगखुरी कुमारी इतिहास विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर पहले पत्र में 78.74 परसेंटाइल एवं द्वितीय पत्र में 98.59 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए टोटल 96.96 परसेंटाइल अर्जित किया.पंगखुरी ने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत व अपने परिजनों का साथ देना बताया है.वह बीए एंव एमए हिस्ट्री बीएचयू से की है. इस की सफलता पर सहित बीडीओ प्रफुल चंद्र प्रकाश,शिक्षक संजीव कुमार संजू,प्रोफेसर संजय झा,डॉ.विवेक दत्त,राजा कुमार,शिक्षक विपुल कुमार वत्स,
सतीश कुमार ने बधाई दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!