Thursday, December 26, 2024
Patna

7 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय पर दिया धरना,अंबेडकर को किया गया नमन

लखीसराय।जुझारू समाजसेवी कमल किशोर सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को समाहरणालय के धरना स्थल पर जिले की 7 सूत्री विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

मौके पर जुझारू समाजसेवी कमल किशोर सिंह ने केंद्र सरकार पर संविधान के साथ खिलवाड़ करते हुए देश के अंदर बेरोजगारी ,महंगाई एवं गरीबी बढ़ाए जाने का आरोप लगाया। आगे श्री सिंह ने कहा की देश में सांप्रदायिक सद्भाव एकता एवं भाईचारा का माहौल खतरे में है। उन्होंने कहा भाजपा के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने एजेंडे के अनुसार राजनीति किया जा रहा है।

 

इसके अलावा उनकी विभिन्न मांगों में से लखीसराय जिला अंतर्गत दबंगों अपराधियों एवं माफियाओं की चंगुल से सरकारी जमीन को मुक्त करवाकर गरीबों एवं भूमिहीनों के बीच वितरित किए जाने, पंचायती राज ,सहकारिता सहित अन्य विभागों की क्रियाकलापों का निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराने सहित कई अन्य मामले मांगो मांगे भी शामिल है।

धरना स्थल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन एवं वंदन किया गया।धरना कार्यक्रम के दौरान मनोज सिंह ,रंजू देवी ,सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र सिंह ,विनोद पासवान, उपेंद्र पासवान, सुबेलाल पासवान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!