समस्तीपुर;बैंक डकैती कांड के उद्भेदन को लेकर बैंक ने सभी पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में पिछले महीने ग्रामीण बैंक में हुई लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा हरपुर एलौथ में किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आरएम ने पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया है। इस दौरान एसपी ने सभी बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है। साथ ही बैंकों में मास्क, हेमलेट पहनकर आने वाले लोगों की निगरानी करने को भी कहा गया है।
बैंक डकैती की घटना के बाद SIT की चार टीमें कर रही थीं काम :
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि एक मार्च को उजियारपुर के शंकर चौक, 15 मार्च को मुसरीघरारी के हरपुर एलौथ व 24 मार्च को पूसा के महमदा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों की शाखाओं में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके लिए एसआईटी की चार टीमें गठित की गयी थीं। इसमें कुल 45 लोग शामिल थे।
इन टीमों के द्वारा साक्ष्य एकत्रित करते हुए अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी। बदमाशों के पास से लूट के 20.23 लाख रुपये, दो पिस्टल, एक कट्टा, 30 गोली, दो मैगजीन, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, दो हेलमेट, तीन टोपी व एक जोड़ी जूता बरामद किए गए हैं।