दलसिंहसराय;आरबी कॉलेज मे विभागीय व्याख्यान श्रृंखला-07 का आयोजन
दलसिंहसराय।रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं आई. क्यू. ए. सी. के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय व्याख्यान श्रृंखला-07 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष श्री उदय शंकर विद्यार्थी ने ‘ भारतीय लोकतंत्र के समकक्ष चुनौतियां’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस क्रम में उन्होंने लोक तंत्र, उसके महत्व, उसकी चुनौतियां एवं उस चुनौतियों के सकारात्मक समाधान पर प्रकाश डाला। दूसरे वक्ता श्री संजय कुमार सुमन ने ‘ कौटिल्य के सप्तांग सिद्धांत’ विषय पर केन्द्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस क्रम में उन्होंने इस सिद्धांत की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत करते हुए वर्तमान राजनीति में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
तीसरे वक्ता डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद ने ‘ राज्य के नीति निर्देशक तत्व’ पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया। व्याख्यान के क्रम में उन्होंने राज्य के नीति निर्देशक तत्व की महत्ता, उसकी उपयोगिता एवं वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने तीनों वक्ता के विषय एवं विषय पर केन्द्रित उत्कृष्ट व्याख्यान की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि आज के समय में उपर्युक्त तीनों विषय की प्रासंगिकता बढ़ गई है। जरुरत है कि छात्र आज के व्याख्यान से प्राप्त ज्ञान को आवश्यकतानुसार जीवन में अपना कर खुद एवं अपने लोकतंत्र की सुरक्षा करें।
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर, डॉ. महताब आलम खां, अकील अहमद, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, शिवानी प्रकाश, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. पशरुल इस्लाम, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. श्रुति कुमारी, डॉ. डॉ. विनोद कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।