कोविड के आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल,कोविड केयर सेंटर में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन
सीतामढ़ी। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को लेकर काफी सतर्क दिखी। इसका एक नजारा महिला आईटीआई कोविड केयर सेंटर में मॉक ड्रिल के दौरान दिखी, जब कोविड के गंभीर मरीज का वास्तविक चित्रण करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को आजमाया। सिविल सर्जन सुरेश चंद्र लाल, सीडीओ डॉ मुकेश कुमार और डीपीएम अजीत रंजन के नेतृत्व में मॉक ड्रिल में कोविड 19 से निपटने के तैयारियों का जायजा लिया। मॉक ड्रिल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर , वेट मशीन, एसेंशियल ड्रग, एंबुलेंस, कोविड-19 टेस्ट किट, लॉजिस्टिक्स, बेड एवं मानव बल तथा ट्रीटमेंट प्रोटोकोल की गहन समीक्षा की गई।
मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर वार्ड में शिफ्ट कर इलाज की शुरुआत तक का मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के उपरांत सीएस डॉ लाल एवं डॉ मुकेश कुमार प्रभारी जिला कोविड केयर सेंटर सीतामढ़ी द्वारा तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया गया कि जिले में कोविड-19 से निपटने हेतु पर्याप्त संसाधन एवं मानव बल उपलब्ध है तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु हम लोग पूरी तरह तैयार एवं सक्षम हैं। इसके अलावा लगातार लोगों को कोविड विरोधी टीके भी दिए जा रहे हैं, ताकि लोगों में प्रतिरोध क्षमता का विकास हो। इसके अलावा एक सलाह लोगों से भी है कि वे अब कोविड संबंधी नियमों का अनुपालन शुरू कर दें। बाजार या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले मास्क का उपयोग जरूर करें। हाथ की नियमित सफाई करते रहें। यह आदत न आपको कोविड बल्कि दूसरी कई संक्रामक बीमारियों से निजात दिलाने में सहायक होगी। मॉक ड्रिल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी, चंदन कुमार फार्मासिस्ट, सुनील कुमार सैनी जीएनएम, सोहन कुमार डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, राहुल कुमार आईडीएसपी, रंजन शरण डीईओ, बलवान कुमार जीएनएम, संजीत कुमार डीएचएस सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।