Monday, November 18, 2024
Patna

मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में टॉप 10 में जगह बनाने वाले 4 छात्राओं को किया गया सम्मानित

मैट्रिक परीक्षा!गया ।इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा प्रकाशित मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में गया जिले के 04 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।
●रामप्यारे सिंह हाई स्कूल कंचनपुर मोहनपुर के अंजली कुमारी ने पूरे बिहार में 480 अंक के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है।

● केदार नाथ हाई स्कूल तरवा वाजिरगंज के अर्चना कुमारी ने पूरे बिहार में 477 अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है।
● हाजी मुहम्मद अहसन अली हाई स्कूल जमहेता फतेहपुर के रवि कुमार ने पूरे बिहार में 476 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

● उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल बसेता इमामगंज के सूरज कुमार ने पूरे बिहार में 476 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

ज़िला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम में आज इन सभी गया के चार टॉपर्स विद्यार्थियों से समाहर्ता के गोपनीय आवास में उन्हें बारी-बारी से मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। जिला पदाधिकारी ने बारी बारी से बातचीत की तथा उनसे जानकारी लिया कि भविष्य में वह क्या पढ़ना चाहते हैं और क्या बनना चाहते हैं। विद्यार्थियों की बात सुनकर जिला पदाधिकारी ने काफी खुशी व्यक्त किया तथा और मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करने को कहा। उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस अवसर पर सभी छात्रों के परिजन एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!