Sunday, November 17, 2024
Ajab Gajab NewsSamastipur

समस्तीपुर का युवक 49 रुपये लगाकर DREAM-11 में जीता 2 करोड़ रुपये का इनाम,पिता है थाना में चौकीदार

समस्तीपुर जिले में एक युवक रातों-रात करोड़पति बन गया। किस्मत का दरवाजा ऐसा खुला कि एक चौकीदार दो करोड़ रुपये का मालिक बन गया। वह भी महज 49 रुपए में। समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत लखनपट्टी पंचायत के कशोर गॉंव निवासी दिपक पासवान (प्रतिनियुक्त चौकीदार वारिसनगर थाना) का पुत्र मुकेश पासवान महज 49 रुपए में करोड़पति बन गया है। बता दें कि मुकेश ने ड्रीम-11 में प्रथम स्थान लाकर दो करोड़ रुपए जीत लिया है।

 

मुकेश ने बताया कि वह वर्ष 2017 से ही ड्रीम 11 में प्लेयर बनाकर गेम खेलने की शुरुआत की थी। जिसके बाद 10 रुपए, 20 रूपए लगाकर खिलाड़ी चयन कर टीम बनाता था। इसी दौरान वर्ष 2021 में पहली बार पांच लाख रुपए का प्राइज जीता। जिसके बाद लगातार खिलाड़ी का चयन करते हुए ड्रीम-11 पर टीम बनाता चला गया।

 

 

इसी दौरान जनवरी 2023 में एक बार फिर दो लाख रुपए प्राइज जीता। जिसके बाद टीम बनाने का सिलसिला जारी रहा। इसी दौरान IPL मैच के दौरान 6 अप्रैल को टीम बनाया तो इस बार प्रथम प्राइज में दो करोड़ रुपए जीत गया। जिसके बाद उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नही है। दो करोड़ में 30 प्रतिशत टीडीएस काट कर मुकेश को 1 करोड़ 60 लाख रूपये वॉलेट में मिल गए है। जिसमें से उसनें 70 लाख रूपए निकासी किया तो 30 प्रतिशत काट कर उसके खाते में 49 लाख रुपए क्रेडिट हो गए है।

 

 

ड्रीम-11 में दो करोड़ रुपये जितने वाले मुकेश ने बताया कि उसनें इंटर तक की पढ़ाई के बाद घर पर रखकर खेती बारी करता है। इसी दौरान ड्रीम-11 में पैसा लगाकर वह अपनी किस्मत आजमाने लगा। गांव के युवक के दो करोड़ रुपये की जीतने की चर्चा पूरे गांव और जिले भर में हो रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!