दलसिंहसराय,प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अगलगी की घटना बढ़ गई है.ताजा मामला दलसिंहसराय के मोख्तियारपुर सलखननी पंचायत के वार्ड संख्या 11 की है.जँहा किशुनदेव महतो के घर के आगे लगे बिजली टांसफार्मर से निकली चिंगारी ने पहले एक भुसखार को अपनी चपेट में लिया.
फिर देखते ही देखते घर व आसपास में बने गाय बथान को भी अपनी चपेट में ले लिया.जब तक कोई कुछ समझ पाता आग तेजी से पास में लगे गेंहू के खेतों में फैल गई.वही राम चंद्र साह के पुत्र प्रमोद साह के घर मे भी आग लग गई.जिसके बाद फायरब्रिगेड को सूचना दी गई.
सूचना पर पहुँची फायरबिग्रेड की टीम व मुखिया पति रजनीकांत रजक,सुधीर कुशवाहा, केशव कुमार,शंभू पासवान, सरपंच प्रतिनिधि नबीन कुमार,पंचायत समिति सदस्य सोनेलाल महतो,जमील अख्तर,आसिफ अंसारी,वार्ड सदस्य मोहन राम,प्रवीण कुमार,सुनील कुमार, रंजीत कुमार,वरुण साहनी सहित कई ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
तब तक आग लगने से दो भुसकार,6 बकरी व उसका बच्चा,1 गाय बुरी तरह झूलस गई,500 बांस,दो बीघा में लगा गेंहू,सहित घर मे रखा कई सामान जल कर राख हो गया.इस घटना में करीब 3 लाख से ऊपर का नुकसान बताया जा रहा है.वही लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई.