Saturday, November 16, 2024
Patna

बिहार पुलिस ने दिखलाई दरियादिली,भटके युवक को तीन दिन बाद परिजनों को सौपा

पटना ।राजस्थान से भटककर पिछले दिनों एक युवक बक्सर पहुंच गया था. जिसे पुलिस के सहयोग से उसके परिजनों को बुधवार को सौंप दिया गया. पिछले तीन दिनों से भूख से पीडित युवक 2 अप्रैल को नगर के आईटीआई मैदान के पास रात्रि समय में एक घर पहुंच गया. जहां युवक को लोगों ने चोर समझकर पीट दिया. लोगों के पिटाई से जख्मी युवक को सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. पुलिस ने इलाज के बाद युवक को अपने पास थाना में रख उसके परिजनों को सूचना दिया. मॉडल थाना पुलिस का इस मामले में मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस ने दरियादिली दिखाकर घर से भटके युवक को उसके परिजनों से साथ उसके घर राजस्थान के भिलवाडा के लिए बुधवार को किया गया है.

 

पुलिस की सूचना पर परिजन बक्सर पहुंच युवक को अपने साथ लेकर बुधवार को चले गए. पुलिस ने युवक को राजस्थान जाने के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया. युवक एवं परिजन के रूप में आया भाई ने बक्सर मॉडल थाना के पुलिस की खूब सराहना की तथा उसके खाये भाई को मिलाने के लिए साधुवाद दिया. युवक की पहचान राजस्थान के भीलवाड़ा के स्व. बरबाजी भील का 27 वर्षीय पुत्र भेरुलाल भील के रुप में हुई. टाउन थाना पुलिस ने युवक की सूचना राजस्थान पुलिस के माध्यम से उसके परिजनों को दिया. बुधवार को युवक का चचेरा भाई नारायण लाल भील बक्सर पहुंच उसकी पहचान किया. पुलिस ने युवक को उसके भाई के साथ राजस्थान भेज दिया. बता दें कि टाउन थाना पुलिस ने युवक को तीन दिन तक अपने साथ थाना में रखा.

 

पुलिस ने युवक के खाने-पीने की व्यवस्था भी अपने स्तर से किया. युवक के जाने के दौरान टाउन थाना में तैनात पुलिस वालों ने भाड़ा के रुप में कुछ पैसे देकर मदद किया. युवक को सुरक्षित उसके घर भेजने में टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के साथ मुंशी भगवान यादव का कार्य सराहनीय रहा. परिजनों ने टाउन थाना पुलिस की सराहना किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!