दलसिंहसराय;आर एल महतो बी एड कॉलेज में मनाई गई महावीर जयंती
दलसिंहसराय।स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित राम लखन महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि महावीर का संदेश आज भी मानवता के लिए प्रकाश स्तंभ है। उनका जीवन और विचार प्रेरणास्रोत है। उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण कर शिक्षित, सभ्य, शांतिपूर्ण एवं समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लें।
वहीं पल्लव पारस ने बताया की भगवान महावीर ने विश्व को त्याग आत्म नियंत्रण सत्य अहिंसा और शांति का संदेश दिया उनका संदेश सर्वव्यापी है भगवान महावीर ने मोक्ष प्राप्त करने के लिए मनुष्यों के लिए पांच सिद्धांत अहिंसा अस्तेय ब्रह्मचर्य सत्य और अपरिग्रह सत्य और अहिंसा मनुष्य का तख्ता कर्त्तव्य पहला कर्तव्य है। मौके पर दिनेश कुमार, अजय कुमार, रश्मि रोजी, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, प्रदीप कुमार, प्रकाश मिश्रा, सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.