दलसिंहसराय;मैट्रिक परीक्षा का परिणाम देख छात्रो के खिले चेहरे,रितिका कुमारी ने लाया 468 अंक
दलसिंहसराय,मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी होते ही छात्र छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी.सभी छात्र अपना एंव अपने दोस्तो के परिणाम जानने के लिए एक दूसरे से संपर्क करने मे व्यस्त दिखे.क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी अच्छा रहा. इस बार प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्रो की संख्या अधिक रही.
प्रखंड के टभका निवासी मनोज कुमार मिश्रा की पुत्री रितिका कुमारी ने 468,राष्ट्रीय उच्च विद्यालय का छात्र गादो बाजिदपुर,बसढिया निवासी सरोज कुमार झा एवं माता सिमा झा ने पुत्र आनंद राज ने 449 अंक,डैनी पगरा निवासी संजय राय की पुत्री अंकिता कुमारी ने 436 अंक,खोकसा के प्रिंस राज ने 434 अंक, मोल्विचक नवादा वार्ड 7 निवासी सिकंदर पोद्दार की पुत्री सपना कुमारी ने 429 अंक,केवटा निवासी सकल राय के पुत्र नीतीश कुमार ने 422 अंक,गल्स हाई स्कूल दलसिंहसराय की पायल रानी को 427 अंक,मैट्रिक परीक्षा में दलसिंहसराय के हरिशनकरपुर निवासी नवीन कुमार चौधरी के पुत्र हिमांशु कुमार ने 415 अंक इसके साथ ही अन्य छात्रछात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफल हुए.
इसे लेकर विद्या भूषण,शशि भूषण और चंदन झा,आरती कुमारी,उत्सव जायसवाल,शिक्षक मनीष केशव,तनीषा गुप्ता पवन कुमार,राजेन्द्र महतो,अजय कुमार महतो,वीरेन्द्र कुमार महतो,सुदर्शन कुमार,नीरज कुमार,पंकज कुमार,विकास कुमार आदि ने सफल छात्रों को बधाई दिया है.