समस्तीपुर में घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा,प्रेमी संग कमरे में थी पत्नी..पुलिस लेकर पहुंचा पति
समस्तीपुर.पत्नी को पति ने उसके प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ लिया। जिसके बाद घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। महिला दो बच्चों की मां है और किराए के मकान में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। पति का कहना है कि उसने पत्नी के इलाज में लाखों खर्च किए और अब उसे ही छोड़कर चली गई।
इधर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामला समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले का है। जहां बुधवार की देर रात पति-पत्नी और वो के मामले में घंटों हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने पति-पत्नी में समझौता कराया।
2010 में हुई थी दोनों की शादी
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय गांव के रहने वाले अनिल साह की शादी 2010 में हुई थी। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। अनिल का कहना है कि 2 साल से उनकी पत्नी गलत राह पर चल रही थी। जिसका विरोध किए जाने पर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो रही थी।
इसी बीच पत्नी ने कोर्ट के स्टांप पेपर पर लिखकर दिया कि उसे अपने पति के साथ नहीं रहना है। और अपने दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर किराए की मकान में रहने लगी थी। अनिल को पत्नी पर शक था, इसलिए उसने पीछा करना शुरू कर दिया।
वहीं बुधवार की देर रात काशीपुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में प्रेमी दिनेश कुमार के साथ पत्नी को पति ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची 112 की टीम ने छानबीन की।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इलाज में खर्च कर चुका है 19-20 लाख रुपए
अनिल का कहना है कि वह अपनी पत्नी की इलाज में 19-20 लाख रुपए खर्च कर चुका है। अभी भी इसके कर्ज में डूबा हुआ है। फिर भी पत्नी गलत राह पर चली गई। मना करने पर उसने मेरे साथ मारपीट की। मुझे गोली मारने की धमकी तक दी।
पत्नी की हर गतिविधि के बारे में बेटी पिता को इसकी जानकारी दे रही थी। वहीं बुधवार की रात पहुंचे तो वह रिश्ते में मामा लगने वाले शख्स के साथ पकड़ी गई है। दिनेश कुमार (28) समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर का रहने वाला है।
पति-पत्नी के बीच समझौता कराया गया- थानाध्यक्ष
वहीं इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने कहा सूचना मिलने पर घटनास्थल पर 112 की टीम गई थी। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी समझौता कराकर दोनों को अपने-अपने घर भेज दिया गया। इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।