समस्तीपुर:3 माह के बच्चे काे छाेड़ दाैनी करने गए थे परिजन अचानक लगी आग में 5 घर समेत बच्चा जल गया
समस्तीपुर.चकमेहसी थाना क्षेत्र के कलौंजर पंचायत के वार्ड संख्या 13 फुलहटा गांव में बुधवार दोपहर अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 5 घर जलकर राख हो गया। वहीं एक घर में सोए हुए तीन माह के मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गई। घर के लोग नवजात शिशु को दो छोटी बहन के साथ छोड़ कर गेंहू दौनी करने चले गए। छोटू कुमार शांडिल्य की पत्नी ललिता देवी का मासूम नवजात शिशु रुद्रांश पूरी तरह झुलस गया। इससे उसकी मौत घर में ही हो गई। मामले में परिजनों का बताना है कि गेहूं की दौनी को लेकर सभी घर के लोग घर के पास ही खेत में गेहूं खेत में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक आग लग गयी। जैसे ही आग लगने की खबर फैली बच्चे की मां ललिता देवी घर की ओर दौड़ी। जब तक घर में पहुंची तीन माह के मासूम रुद्रांश की झुलसकर मौत हो गई थी।
आग लगने का कारण का पता नहीं चला
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों का बताना है ,कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। दूसरी ओर कल्याणपुर के महादलित टोला में बुधवार को गैस सिलेंडर कि रिसाव से एक ही परिवार के तीन घर जल कर राख हो गया। इसमें घर जलने वालों में राम बाबू राम, सुबोध राम, दीपू राम का घर शामिल है।
लाखों रुपए की हुई क्षति
वहीं इस घटना क्रम में घर जलने में मुकेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, श्याम ठाकुर, विक्रम ठाकुर व छोटू कुमार शांडिल्य का घर शामिल है। आग लगने से घर में रखा एलपीजी सिलेंडर फटने से तेज हवा के कारण आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं सूचना पर पहुंची पूसा थाना व कल्याणपुर थाने के अग्नि शामक दस्ता दल द्वारा आग पर काबू पाया गया।इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के बगल में बंधी हुई लक्ष्मी ठाकुर का एक भैंस झुलस गई। सूचना पर पहुंचे सीओ कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू ने मौके पर पहुंच कर अग्नि पीड़ित से जानकारी लेते हुए रहने के लिए पन्नी के व्यवस्था कराई व मुख्यमंत्री आपदा कोष से मिलने वाली सहायता राशि के चेक अविलंब देने की बात कही गई है। परिजनों द्वारा नवजात मासूम रुद्रांश की पोस्टमार्टम कराने से मृतक के पिता छोटू कुमार शांडिल्य ने इंकार किया। साथ ही घर में रखें बाइक के साथ अनाज, कपड़ा सहित सभी सामान जल कर राख हो गया।