Tuesday, November 19, 2024
Patna

Manish Kashyap Case: मनीष कश्यप ने तमिलनाडु जाने से पहले बहुत कुछ कह गया

Manish Kashyap Went Tamilnadu: पटना: फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) को तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार (29 मार्च) को अपने साथ ले गई. जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने बहुत कुछ कहा है. तमिलनाडु पुलिस के साथ बिहार पुलिस की टीम भी पटना एयरपोर्ट तक पहुंची थी. इस दौरान जाते-जाते मनीष कश्यप ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया.

 

 

मनीष कश्यप ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि उन्हें फंसाया नहीं जा रहा है. बिहार आज नहीं तो कल बदलेगा जरूर. एक सवाल पर कि कहा जा रहा है आपने पूछताछ में कई बड़े नेता का नाम लिया है इस पर जवाब दिया कि यह बिल्कुल झूठ बात है. मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार के मजदूरों के लिए किसी भी हाल में सबको जीतना है तब हमारा बिहार बदलेगा. ऐसा नहीं हुआ तो हम दूसरे राज्यों में जाकर धक्के खाते रहेंगे. क्या फंसाजा जा रहा है? इसपर मनीष कश्यप ने कहा कि जो भी होगा मुझे संविधान पर भरोसा है.

फर्जी वीडियो की बात गलत: मनीष कश्यप

 

 

मनीष कश्यप ने कहा कि उसे बिहार और तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है. बिहार के नेताओं पर भरोसा नहीं है. बिहार के नेताओं ने बर्बाद किया है. क्या आपने फर्जी वीडियो वायरल किया है? इस पर मनीष कश्यप ने कहा कि ये गलत बात है. मनीष ने कहा कि उनका सारा वीडियो यूट्यूब पर है उसे देख लिया जाए. मैंने बोला है कि बिहार के मजदूरों को दिक्कत होती है. ये सच्चाई सबको पता है.

 

 

बिहार और तमिलनाडु पुलिस को लेकर मनीष कश्यप ने कहा कि उनके साथ किसी ने कुछ गलत नहीं किया है. ट्रांजिट रिमांड के सवाल पर मनीष ने कहा कि भारत में पहली बार किसी पत्रकार के साथ ऐसा किया गया है.

क्या है मामला?

 

 

बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. इसके पहले आर्थिक अपराध इकाई की टीम पांच दिन की रिमांड लेकर मनीष से पूछताछ कर चुकी है. अब तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!