गुंजन एलेवन मधुबनी की टीम ने जीता MPL नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट,प्राइज मे टॉफी के साथ मिला बुलेट गाड़ी
गुंजन एलेवन/ मधुबनी के राम कृष्ण महाविद्यालय के मैदान में मधुबनी प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकालबा गुंजन एलवन बनाम फ्रेंड्स क्लब दुर्गापुर बंगाल के बीच खेला गया. क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसपी सुशील कुमार एवं समाज सेवी अरुण राय ने किया. एसपी सुशील कुमार ने कहा नाईट क्रिकेट के आयोजन से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा. खेल को खेल भावना के साथ युवा खेलें. समाज सेवी अरुण राय ने कहा | कि मधुबनी में युवाओं को खेलने के लिए एक अच्छा स्टेडियम का निर्माण होना आवश्यक है. उन्होंने युवा खिलाड़ी एवं दर्शकों का उत्साहवर्धन किया. मैच में गुंजन एलवन ने टॉस | जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं | लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की टीम 15 ओवर में सभी विकेट खो कर 133 रन पर सिमट गई.
गुंजन एलेवन ने क्रिकेट के इस महामुकाबले को 28 रनों से जीत लिया. मैच के मैन ऑफ़ द मैच का खिताब गोलू राना को ट्रॉफ़ी संग नगद पुरस्कार दिया गया. उन्होनें अपनी टीम के लिये 49 रनों की शानदार पारी खेली. टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सिरीज अप्पू सरकार को दिया गया जिन्होनें पूरे टूनमिट में 10 विकेट तथा 72 रन बनाए, वहीं बेस्ट बैट्समैन का खिताब सरफराज बाहुबली को दिया गया. जिन्होनें टूर्नामेंट में 85 रन बनाये. वहीं बेस्ट बॉलर का खिताब अप्पू सरकार को दिया गया जिन्होंने 10 विकेट लिया.
आयोजकों द्वारा विजेता एवं उपविजेता दोनों ही टीम के कप्तान को बुलेट बाइक दी गयी. मैच के दौरान प्रशांत राय, आयोजन कर्ता प्रेसीडेंट शशि रंजन, डायरेक्टर अनिल मिज, सचिव सक्सेना सिंह, पिच कोआर्डिनेटर दीपू समीर, छोटू जालिम, प्यारे अविनाश, छोटू पनेरी, अजमत, सुजित, रिन्कू वहीं मैच के मुख्य निर्णयाक सुरेश कुमार, विक्की कुमार, मुकेश कुमार थे.