Monday, November 18, 2024
dharamPatna

पटना मे रामनवमी पर मंदिर पर ड्रोन से होगी फूलों की बारिश, मंदिर के के तीनों शिखरों पर होगी पुष्पवर्षा

बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मन्दिर में रामनवमी पूजा की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. महावीर मन्दिर में इस बार ड्रोन से फूलों की बारिश तीनों शिखरों और पूरे मन्दिर परिसर में की जाएगी. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोनों से महावीर मन्दिर के शिखरों, ध्वजों एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा करायी जाएगी.

चार घंटे तक पुष्प-वर्षा से लेकर मन्दिर में पूजा अर्चना, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव, आरती, प्रसाद वितरण होगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव और पुष्प वर्षा का लाइव प्रसारण मन्दिर के फेसबुक पेज पर होगा जिससे दूर दराज के भक्त भी भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को देख सकेंगे. गुरुवार को रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर में दोपहर 12 बजे श्रीराम का जन्मोत्सव होगा. परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे पूजा शुरू होगी.

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन अयोध्या के बाद भक्तों की सर्वाधिक भीड़ पटना के महावीर मन्दिर में होती है. इस बार चार लाख से अधिक भक्तों के महावीर मन्दिर में आने की संभावना है. 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है. भक्तों को नैवेद्यम सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक नैवेद्यम के 12 काउंटर लगाए जाएंगे. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन भी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!