Saturday, November 2, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:किला बंद टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 7289 बेटिकट यात्री धराए 54.39 लाख की हुई वसूली

 

समस्तीपुर रेल मंडल में मंगलवार को चलाए गए 18 घंटे के किला बंद टिकट चेकिंग अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में 7289 बेटिकट यात्रा का मामला पकड़ाया। इस दौरान भी टिकट यात्रा कर रहे लोगों से बतौर जुर्माना 54.39 लाख वसूल किया गया। मंगलवार को समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक किला बंद टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम जिसमे लगभग 155 टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे।

इस दौरान मंडल के समस्तीपुर समेत दरभंगा, मधुबनी, जयनगर रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल बनमनखी, मधेपुरा के अलावा समस्तीपुर रेल मंडल से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में टिकट चेकिंग जांच अभियान चलाया गया। इसमें बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार के कुल 7289 मामले पकड़े गए। इससे जुर्माने के रूप में 54.39 लाख की राशि प्राप्त हुई। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि टिकट चेकिंग जांच अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!