Friday, November 29, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;आर एल महतो बीएड काॅलेज में मनाया गया बिहार दिवस,छात्रछात्राओं को किया गया सम्मनित

दलसिंहसराय;आर एल महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के परिसर में बिहार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि युवा शक्ति बिहार की प्रगति है। उन्होंने युवा वर्ग व विद्यार्थियों से नशामुक्त, शिक्षित, सुरक्षित और विकसित बिहार बनाने की अपील की। वहीं डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामउद्दीन ने कहा कि बिहार त्याग, तपस्या, ज्ञान, और लोकतंत्र की भूमि है। इसी मान-सम्मान और नाम को आगे बढ़ाना है।

 

कार्यक्रम में लेक्चरर योगेश कुमार, मुकेश कुमार राय ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता में चंद्रजीत कुमार प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय एवं अवधेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में सोनी कुमारी प्रथम, पंकज कुमार साहनी द्वितीय एवं जुली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रेम प्रकाश प्रथम, जुही कुमारी द्वितीय एवं ममता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

डेकोरेशन प्रतियोगिता में सोनल कुमारी प्रथम एवं सुमन कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। कहानी लेखन प्रतियोगिता में खुशी कुमारी प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय एवं दीपा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी को मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। लेक्चरर राजेश कुमार गिरी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। मौके पर लेक्चरर दीपा कुमारी, मो. बकर जफीर, अनिल कुमार प्रभात, नीलम कुमारी, रूपक कौशल सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्राचार्य, डॉ० धर्मेंद्र कुमार
आर एल महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन

Kunal Gupta
error: Content is protected !!