Saturday, November 30, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:चाय-नाश्ता दुकाने चलाने वाले के बेटे ने लहराया परचम:साइंस संकाय में 461अंक हासिल किया

 

समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत शादीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 सेदुखा गांव में रहकर चाय नाश्ता की दुकान चलाने वाले का पुत्र इंटरमीडिएट साइंस में 461अंक लाकर माता-पिता सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया । उन्हें कुछ दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वेरी फिकेशन के लिए बुलाया गया था । युवक का कहना है कि मेरा नाम टॉप हंड्रेड में शामिल है ।

 

मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया । बताते चलें कि इंटरमीडिएट की परिणाम जानने को लेकर मंगलवार दोपहर से ही अभ्यार्थी कयास लगा रखे थे जो कि अब इंटरमीडिएट का परिणाम सामने आ गया है । जिसमें प्लस टू गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय बालीपुर समस्तीपुर की छात्र फूल कुमार महतो,पिता रामजपो महतो 461 अंक लाकर माता-पिता सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

फूलों का पिता गांव में ही रहकर छोटा सा चाय नाश्ता का दुकान चलाकर पूरा परिवार भरण पोषण करते है । आज उनका पुत्र इंटरमीडिएट परीक्षा में 461 नंबर लाकर पूरा क्षेत्र का नाम रोशन किया है, फूल कुमार महतो को टेलीफोन,सोशल मीडिया इत्यादि माध्यमों से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । फूल कुमार महतो के उपलब्धि से पूरे परिवार में भी खुशी का माहौल बना हुआ है ।

फूलों की पिता कहते कि बचपन से ही फूलों पढ़ाई लिखाई में रुचि रखता था,बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में भी 424 अंक प्राप्त किया था । फूल कुमार से दैनिक भास्कर की टिम ने बातचीत किया तो उन्होंने कहा कि मैं आगे आईआईटी का तैयारी करना चाहता हूं ।

साइंस में समस्तीपुर जिला के टॉपर लिस्ट इस प्रकार रहा है।

साइंस में समस्तीपुर जिला के टॉपर लिस्ट इस प्रकार रहा है।

नाम -फुल कुमार महतो पिता- रामजपो महतो संकाय- साइंस में 461 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के बने टॉपर

नाम-मनीषा कुमारी पिता- संतोष केसरी संकाय -साइंस में 460अंक लाकर बने समस्तीपुर जिला के सेकंड टॉपर ।

नाम -सुहानी कुमारी पिता- पंकज मिश्रा संकाय -साइंस में 460 अंक लाकर बनी समस्तीपुर जिला के सेकंड टॉपर ।

नाम- चुरचील आनंद पिता- शीलवंत कुमार राय संकाय-साइंस में 456 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के बनी थर्ड टॉपर

नाम- आयुषी राज पिता – राजकिशोर साह संकाय- साइंस में 456 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के टॉपर बने है.

नाम -विपिन महतो पिता -जितेंद्र महतो संकाय साइंस में 456 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के थर्ड टॉपर बने हैं ।

इंटरमीडिएट परीक्षा संकाय -आर्ट्स में समस्तीपुर जिला के टॉपर लिस्ट इस प्रकार रहा है। नाम-अनामिका कुमारी पिता-प्रदीप कुमार संकाय -आर्ट्स में 463 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के बनी टॉपर

नाम- छोटू कुमार पिता -महेश दास संकाय -आर्ट्स में 462 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के बनी सेकंड.

नाम-प्रशांत कुमार पिता- विजय कुमार शर्मा संकाय आर्ट्स 454 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के थर्ड टॉपर बने हैं । इंटरमीडिएट परीक्षा संकाय – कॉमर्स में समस्तीपुर जिला के टॉपर लिस्ट इस प्रकार रहा ।

नाम- आज्ञा पिता -उज्जवल कुमार संकाय -कॉमर्स में 459 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के टॉपर बने ।

नाम -राघव पिता-अनिल कुमार संकाय -कॉमर्स में 459 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के टॉपर बने ।

नाम- प्रिंस कुमार शिवम पिता-मीना कुमार संकाय – कॉमर्स में 552 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के सेकंड टॉपर बने है ।

नाम ऋषि कुमार पिता अशोक पासवान संकाय कॉमर्स 450 अंक लाकर समस्तीपुर जिला के थर्ड टॉपर बने है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!