Thursday, October 31, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;सर्राफा व्यवसायी संघ की बैठक में थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित, चुनाव तक सर्राफा संघ को किया गया भंग

दलसिंहसराय।शहर के वर्णवाल धर्मशाला में दलसिंहसराय सर्राफा व्यवसायी की बैठक रामप्रीत ठाकुर की अध्यक्षता में एवं सुनील कुमार बमबम के संचालन में अयोजित की गई। बैठक में स्वर्ण कारोबारी की सुरक्षा के कई मुद्दे पर दलसिंहसराय के थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ चर्चा की गई ।

 

बैठक में सभी व्यवसायियों को अपने दुकानो के अलावे सड़क पर कैमरा एवं अलार्म लगाने, संध्या 7 बजे तक दुकान को बंद करने,दुकान में जांच पड़ताल करके स्टॉफ को रखने,शहर के सभी चौक चौराहों पर जन सहयोग सें चेक पोस्ट वेरियर लगाने, शहर में पैदल गस्ती कराने के साथ-साथ अपने-अपने दुकानों में लाठी डंडा एवं छत के ऊपर ईट पत्थर रखने की बात कही गई। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करने, अपरिचित व्यक्तियों सें खरीद विक्री नहीं करने, दुकान में गोदरेज का मजबूत शेफ लगाने, दुकान में कम सें कम सामान रखने की सुझाव दी भी दी गई ।

 

मौके पर संघ कि ओर सें पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार को चादर,माला,पाग सें सम्मानित किया गया। वही दूसरी ओर इसी बैठक के अंत में सर्वसम्मति सें पुराने संघ को भंग करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष चंदन प्रसाद ने बताया की संघ के सदस्यों ने निर्णय के अनुसार 26 मार्च को निर्वाचन कमिटी के गठन करते हुए आगामी 2 अप्रेल को चुनाव कराया जाएगा।

बैठक को हरिओम प्रसाद,चन्दन प्रसाद,बिनोद कुमार प्रसाद,अनिल सोनी,संजय सोनी, रजनीश कुमार, मुकेश ठाकुर, उमेश ठाकुर, आकाश सोनी,आलोक सोनी,संजीव प्रकाश आदि ने सम्बोधित किया एव सोहन ठाकुर,जयंत कुमार,उपेंद्र ठाकुर,आलमगीर अंसारी, गुड्डू ठाकुर,क्रमचंद प्रसाद मिंटू, जय नारायण ठाकुर, गोपाल ठाकुर, जगन्नाथ प्रसाद, अशोक जौहरी, सुनील ठाकुर, परमजीत कुमार, दीनानाथ प्रसाद, संजीव कुमार बॉबी, विवेक सोनी, नरेश प्रसाद साह,आशीष कुमार गोपू, सोनू कुमार सहित सैकड़ो व्यवसायी उपस्थिति थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!